ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Saturday, May 22, 2021

गोरा होने के घरेलू उपाय

 प्राकृतिक तरीके से पाएं स्वच्छ एवं सुंदर त्वचा

Health tips
#Skincare


आजकल की बहुत व्यस्त दिनचर्या में अक्सर आपको अपनी त्वचा की देखभाल का समय नहीं मिल पाता होगा। लेकिन वातावरण में मौजूद धूल-मिट्टी, प्रदूषण यानी पलूशन के कण, बदलता मौसम ये सब अपना काम बिना रुके करते रहते हैं और आपकी त्वचा की रंगत फिकी होने लगती है। इसके साथ-साथ हम सभी अपने चेहरे के किसी न किसी हिस्से को लेकर असंतुष्ट रहते हैं और मौक़ा मिलते ही उसे सुधार लेना चाहते हैं। महिलाओं की बात की जाए तो इस मामले में वे अपनी रंगत को सुधारना चाहती हैं ।वे गोरा होने के उपाय जानना चाहती हैं, पर वो भी ऐसे उपाय, जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट न हों यानी जो पूरी तरह प्राकृतिक हों।

आपकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ ऐसी आदतों पर ध्यान दिया है, जिन्हें रोज़ाना अपनाकर आप गोरा रंग पा सकती हैं। हम आपके लिए यहां गोरे होने के घरेलू नुस्खे भी दे रहे हैं, ताकि आप इनका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा की रंगत को निखार सकें।


क्या आप भी गोरी स्किन पाना चाहते है। आजकल गोरी स्किन के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, फिर भी स्किन गोरी नहीं होती हैं। ऐसे में वे ये भूल जाती हैं कि उनके घर में भी ऐसी बहुत सी चीजे होती हैं जिनका इस्तेमाल करके वह खूबसूरत स्किन पा सकती है।

चलो आपको बताते हैं सेंधा नमक के बारे में, जिसका आप यूज खाने के लिए करते हैं। सेंधा नमक में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को हैल्दी रखने में काफी मददगार साबित होते हैं। जानिए इसके ब्यूटी लाभ के बारे में.

नमक और जैतून का तेल का इस्तेमाल

थोड़े नमक में जैतून का तेल मिला लीजिए। अब यह पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं तथा स्क्रब की तरह रगडना चाहिए।

ऐसा करने से चेहरे की सारी डेड स्किन बाहर निकल जाएगी। इन सबके अलावा सेंधा नमक का यूज करने से चेहरे सिर्फ गोरा  ही नहीं बल्कि कील-मुंहासे और ब्लैकहेड्स जैसी परेशानियों से भी निजात मिलता है।

नमक तथा ओटमील (स्क्रब)

ओटमील तथा सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लीजिए तथा इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस और बादाम के तेल की मिक्स कीजिए। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर स्क्रब तैयार कर लीजिए। फिर इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब कीजिए। कुछ देर स्क्रब करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए।


मैदे का उपयोग

मैदा स्‍किन पर जमी हुई डेड स्किन सेल्स को निकालता है। जिससे स्किन पोर्स अच्‍छी तरह से साफ हो जाते हैं। यह गहराई से अंदर जाता है और पोर्स की सफाई करता है। फेस पैक बनाने के लिए मैदा, टमाटर, दही, शहद और मिल्‍क पाउडर मिक्‍स करें। इस मास्क को अपनी त्वचा पर लगाएं और इसे पूरी तरह सूखने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।


नींबू और टमाटर का उपयोग

सेंसिटिव स्किन के लिए यह फेस पैक काफी असरदार है। इसके लिए सबसे पहले टमाटर के पल्प निकाल लें। इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरा धो लें।


संतरे के छिलके से पाएं ग्लोइंग स्किन
संतरे के छिलके स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में ब्राउन शुगर मिलाकर उसमें गुलाबजल की कुछ बूंदे डालें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। बाद में पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खे से चेहरे की डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है जिससे चेहरा साफ और ग्लोइंग बनता है।


चंदन पाउडर से बढ़ेगी चेहरे की रौनक

चेहरे की रंगत सुधारने के लिए चंदन पाउडर काफी असरदार है। इसके लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर लेकर उसमें चुटकी भर हल्दी और 4 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को पर्याप्त पोषण मिलता है और चेहरे से डार्क स्पॉट रिमूव हो जाते हैं। साथ ही चेहरे की रंगत में भी सुधार होता है।


बेसन और दही का उपयोग

चेहरे से कालेपन को हटाने के लिए बेसन, हल्दी और दही का मिश्रण बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें। 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से चेहरा धो लें। इससे पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही देर में गोरा दिखने लगता है।

एलोवेरा जेल से पाएं ग्लोइंग त्वचा

ताजा एलो वेरा जैल से चेहरा धोने पर चेहरा गोरा और साफ हो जाता है। इसे उपयोग से चेहरे पर मौजूद गंदगी और कीटाणु को पूरी तरह से साफ किया जा सकता है। साबुन के स्थान पर एलो वेरा का उपयोग करने पर चेहरे की जलन को कम किया जा सकता है एवं इसे भीतर से पोषकता प्रदान करने में मदद की जा सकती है। एलो वेरा एक प्राकृतिक औषधि है जिसका इस्तेमाल शरीर और चेहरे पर होने वाली फोड़े-फुंसियों को रोकने में किया जाता है। इसके अलावा चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे या निशान को साफ करने में भी एलो वेरा जैल बहुत उपयोगी साबित हुआ है।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent