भूखी गर्भवती हथनी को शरारती तत्वों ने खिलाया पटाखों से भरा अनानास, तड़प-तड़प कर हुई मौत
पशु क्रूरता की एक घटना सामने आई है जहां कुछ शरारती लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। पटाखे हथिनी के मुंह में ही फट गया और हथिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत उसकी भी मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना वन विभाग के एक अधिकारी ने कुछ तस्वीरें को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कुछ ही देर में सोशल मीडिया में यह तस्वीरें वायरल हुई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी वन अधिकारी मोहन कृष्णण ने पूरी दास्तां को साझा किया। उन्होंने लिखा "उसने सभी पर विश्वास किया। जब उसने अनानास खाया तो नहीं पता था कि इसमें पटाखे हैं। उसका मुंह और जीभ बहुत ही बुरी तरह से चोटिल हो गई थी।भीषण दर्द में भी उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया"।
यह मामला केरल की मलप्पुरम जिले की है।गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई। वह भटकते-भटकते गांव में आ गई थी। वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उसके साथ शरारत की और उसे अनानास में पटाखे भर कर खिला दिया भूख से बेहाल हथिनी ने वह अनानास खा लिया और फिर कुछ देर में उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे। वह बुरी तरह घायल हो गई।
इसके बाद भी वह 3 दिनों तक वेलियार नदी में खड़ी रही। दर्द से जूझती उस मां ने अपने मुंह और सूंड को पानी के भीतर ही रखा था। लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रही।
लोग हथिनी और उसके बच्चे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। कई तरह की तस्वीरें की मदद से उस बेजुबान का दर्द बयां कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।