ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Tuesday, June 02, 2020

मधुबनी के जिलाधिकारी ने किया पुष्टि, थे CORONA पॉजिटिव

मधुबनी प्रशासन की ओर से किसी उच्च अधिकारी के करोना पॉजिटिव होने के बाद से ही जिलाधिकारी महोदय के कोविद 19 से संक्रमित होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन खबर सच्ची है या झूठी ये किसी को पता नहीं था।  कायासो को विराम देते हुए मधुबनी के जिलाधिकारी श्री नीलेश चन्द्र दियरे ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि 

उनके करोना पॉजिटिव होने की खबर बिल्कुल सत्य थी।

ट्वीट कर दी जानकारी
जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि मैं गले का सुखना, हल्का बुखार और भूख कि कमी महसूस कर रहा था। मुझे पता था कि मुझे कोराना नहीं होगा लेकिन फिर भी मैंने अपना सैंपल RMRI, पटना जांच के लिए भेजा और वहा से मेरा रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया।

पिछले दो दिनों से मुझे ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था इसीलिए मैंने अपना जांच फिर से करवाया और  इस बार रिपोर्ट नेगेटिव निकला। मै अपने परिवार, संबंधी, सीनियर, सहकर्मी और मित्रो को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा ख्याल रखा।

  हम भी आशा करते हैं कि देश और दुनिया को इस कोराना नाम की महामारी से जल्द छुटकारा मिले।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent