ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Monday, June 01, 2020

दिल्ली में जासूसी करते पकड़े गए पाक उच्चायोग के दो अधिकारी

दिल्ली में जासूसी करते पकड़े गए पाक उच्चायोग के दो अधिकारी, 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया।

दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को जासूसी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा गया है। भारत ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया।


अधिकारियों का नाम आबिद हुसैन और ताहिर खान

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाक ने अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए भारत की जासूसी की है। इससे पहले भी पाकिस्तान के जासूस भारत में कई बार पकड़े गए हैं। खबरों के मुताबिक इन अधिकारियों का नाम आबिद हुसैन व ताहिर खान बताया जा रहा है जो जासूसी कर रहे थे। पाकिस्तान उच्चायोग के दो वीजा सहायकों को नई दिल्ली में जासूसी में शामिल रंगे हाथ पकड़े गए हैं।

भारत ने पाकिस्तान को आपत्ति पत्र भी जारी किया

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग को आपत्ति पत्र जारी किया है ।पाकिस्तान उच्चायोग से भी कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि उसके राजनयिक मिशन का कोई सदस्य भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त ना रहे या कोई ऐसा बर्ताव ना करें जो उसके राजनयिक पद के अनुकूल ना हो।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान उच्चायोग के आबिद और ताहिर किसी व्यक्ति से गोपनीय दस्तावेज लेने करोगवाद पहुंचेंगे।

इसके बाद एसीपी ललित मोहन नेगी और हृदयभूषण नेगी के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों अधिकारियों और ड्राइवर जावेद को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वे भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज के एवज में किसी को भारतीय मुद्रा दे रहे थे।
दोनों को करोलबाग से रविवार दोपहर 12:00 बजे पकड़ा गया।जब दोनों किसी तीसरे व्यक्ति से गोपनीय दस्तावेज ले रहे थे। वे दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम घूमते थे और फर्जी आईडी बनाकर खुद को भारतीय बताते थे इससे पहले इस तरह की घटना 2016 में हुई थी।

आईएसआई के लिए जासूसी की बात को कबूल किया

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों अधिकारियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी की बात को कबूला। दोनों अधिकारी गोपनीय दस्तावेज के एवज में उस व्यक्ति को भारतीय मुद्रा के अलावा आईफोन भी दे रहा था।दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।

पाकिस्तान ने कहा आरोप बेबुनियाद है।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent