धमाका इतना भयानक था कि अगल बगल के घरों के शीशे तक टूट गए। पुलिस के बयान के मुताबिक पहले उन्हें सूचना मिली थी कि कहीं पर सिलिंडर फटा है लेकिन प्राथमिक जांच में सुतली बॉम्ब बनाने के संकेत दिख रहे हैं। लेकिन पुलिस की इस बात पर लोगो को भरोसा नहीं हो रहा है क्युकी धमाका ऐसा था कि एक घर को छत सहित ढेर कर दिया और इसमें 15 से ज्यादा लोग जख्मी भी हो गए।
दरभंगा का ये धमाका अगर सुतली बॉम्ब बनाने पे भी है तो भी सवाल उठ ता है कि इतना सारा बारूद आया कहा से?
मो नजीर के घर हुआ ये धमाका पहली नजर में आतंकी कनेक्शन को भी बता रहा है। पहले भी शक होता रहा है कि विशेष शांतिप्रिय समुदाय के इलाकों में इस तरह के कारनामे होते रहते हैं। लेकिन इस तरह की घटना दरभंगा जैसे शहर में होने पर यहां के लोगों के हाथ पांव फूल गए है क्युकी उन्हें अब अपनी जान की भी फिक्र होने लगी है।
आपको बता दे की पहले भी 2014 में पटना गांधी मैदान में और फिर बोधगया में आतंकियों कि शाजिस के तहत बॉम्ब धमाका हुआ था। आगे के न्यूज के लिए देखते रहे आर्यावर्त न्यूज।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।