ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Thursday, May 20, 2021

बंगाल और उड़ीसा में कहर बरसाएगा ये तूफान।।

 बंगाल और उड़ीसा में इस साल का दूसरा चक्रवात आ रहा है


देश के पश्चिमी तट पर टाक्टे तूफान की तबाही के बाद अब पूर्वी तट पर एक  तूफान की आहट सुनाई दे रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तरी अंडमान सागर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में 22 मई तक बनने वाले हवा के दबाव के कारण एक और तूफान आकार ले सकता है। अगर ऐसा होता है तो 23 से 25 मई तक यह तूफान उड़ीसा और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में कहर बरपा सकता है।


Yash cyclone

#yash cyclone


 उत्तरी अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में हवा के दबाव से बन रहे आसार

मौसम विज्ञान विभाग के तूफान चेतावनी विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के दबाव से 22 मई या उसके बाद जो स्थितियां पैदा होगी वे अगले 72 घंटों में तूफान का रूप ले सकती है। विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी मानसून 21 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में पहुंचने वाला है इन दोनों घटनाओं के अलावा मौसम संबंधी कुछ अन्य परिवर्तनों से 22 मई को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नीम वायुदाब की स्थिति बन रही है। इसके प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 22 से 23 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों बहुत तेज बारिश की संभावना है।

वही उड़ीसा बंगाल असम मेघालय में 25 मई की शाम से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ दूर दराज के स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है उल्लेखनीय है अप्रैल में में भी मानसून बारिश के दौरान देश के पूर्वी और पश्चिमी तट पर अक्सर समुद्री तूफान आते हैं। बीते साल इसी दौरान पूर्वी तट पर सुपर साइक्लोन अफ़वान और पश्चिमी तट पर गंभीर श्रेणी का तूफानी निसर्ग कहर बरपा चुका है।

#INDIA #YASH #CYCLONE


No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent