ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Tuesday, April 07, 2020

राष्ट्रीय मंत्री सुश्री निधी त्रिपाठी ने सोनम कपूर को जबरजस्त ट्रॉल कर दिया।

 जैसा कि हम जानते हैं जब भी देश में हिंदुओ का कोई त्योहार मनाया जाता है तब कम्युनिस्ट के लोग, जो अक्सर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं या उन्हें समर्थन करने वाले लोग , उसका विरोध करने लगते हैं। चाहे वो दीपावली में पटाखों को लेकर हो या  होली में पानी को लेकर। लेकिन ये तथाकथित लोग अपनी शादी में लाखो के पटाखे फोड़ देते हैं ।

अभी 5 मार्च को प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर समस्त देश ने एक जुटता दिखाते हुए कोविड 19 के खिलाफ एक होने का संदेश दिया। जब जब देश एक होने कि कोशिश करता है तो कुछ लोग जिन्हें हर बात में नकारात्मकता ही दिखती है आगे आ जाते है।

अपने पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए इस बार स्वरा भास्कर और दीपिका पादुकोण चुप थी तो मोर्चा संभाला सोनम कपूर ने। हालांकि इसका एक कारण यह भी कहा जा रहा है कि उनकी पुरानी फिल्मे खासी चल नहीं रही थी और लोग उन्हें भूलते जा रहे थे तो खुद को सामने करते हुए उन्होंने जनता से कहा अभी हम जिंदा हैं। कहते हैं ना बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हुए ना। जी हा वहीं ।

 तो एक बार फिर से ये देश के 1299990000 लोगो को जाहिल कहने लगी अपने भाषा में।
 अब आप सोच रहे होंगे की 130 करोड़ लोगो में से किस किस को हटाया गया। माफ़ कीजिए आपको नहीं हटाया गया है। ये जमाती और तथाकथित लिबरल लोगो की संख्या कम् करके बता रहा हूं।  

लेकिन इस बार Abvp की केंद्रीय मंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी ने बल्ला पकड़ा था और कुछ इस तरह घुमाया की गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर जा कर गिडी। 

  ऊपर की तस्वीरें देख कर आपको पता चल ही गया होगा कि सोनम कपूर या सोनम के आहूजा ने आगे जवाब क्यों नहीं दिया।  मतलब सीधी सीधी बात बता दू तथाकथित लिबरल की दाल एक बार फिर से गल नहीं पाई।  वैसे में अनिल जी को बस एक सलाह दूंगा कि अपने बच्चो को स्वरा भास्कर से दूर रखे ,उसके पास तो मैट्रिकुलेशन का कागज भी नहीं है और उसका बैंक अकाउंट बकरी खा गई, और पिछले बार जब वो चाइना की वेट मार्केट गई थी तो उनका आधार कार्ड उस में गल गया जिसकी शिकायत उन्होंने uno में करते हुए कहा था कि मोदी जी को आधार कार्ड लेमिनेट करवा के देना चाहिए।
कहीं ऐसा ना हो अनिल जी आप अनुपम जी को बुलाते रह जाए और बच्चे हाथ से निकल जाए। 

 बताते चले कि सुश्री निधी त्रिपाठी जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय महामंत्री हैं। ये जवाहर लाल नेहरू विश्ववद्यालय की छात्रा हैं। अभी corona  संकट काल में भी abvp  कि अनेक इकाई देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्य कर रही है।
   अपने घरों में रहे,  सुरक्षित रहे।   
जो डर गया समझो बच गया।
  जय हिन्द। 

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent