ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Monday, April 05, 2021

बिहार, बंगाल और असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता

बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके



असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई।एनसीएस के अनुसार सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर यह भूकंप 8 बजकर 49 मिनट पर आया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र सिक्किम नेपाल बॉर्डर बताया जा रहा है। भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर थी। इससे लोगों ने हल्का झटका महसूस किया। पटना के अपार्टमेंट में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग बाहर आ गए। भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।


मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पटना, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया और किशनगंज समेत कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के तगड़े झटके से लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल इस भूकंप से कहीं भी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। 

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent