ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Thursday, April 30, 2020

पुराने दिनों के गपशप


बहुत दिनों पहले अपने दोस्त के चैनल के लिए ये ब्लॉग लिखा था।  आज मैंने इस पोस्ट को देखा तो मन किया आप लोगो से भी शेयर करना चाहिए।



पुराने दिनों के गपशप ।
 
अगर आप भी पुराने गानो के दिवाने है तो..

चेहरे की किताब मतलब फेसबुक हो या व्हाटसएप सभी जगह आपको टूटे हुए दिल वाले आशिक आसानी से मिल जाएंगे और अगर आप भी आशीक है  और  90 के दशक मे आप स्कूल मे थे तो यकीन मानिए आप अतीत मे गोते खाने वाले है और फिर वर्तमान मे ला के पटक दिए जाने वाले हैं।

अगर आप शहर मे रहते थे तो आपके पास केबल होगा लेकिन अगर गांव से है तो भाड़े के बैट्री और डीवीडी को अभी तक भूले नही होंगे।

वैसे आज हम ये बाते क्यो कर रहे हैं? भाई साहब क्यूंकि 'दिलवाले' ने 25 साल पूरे कर लिए। अरे! दिलवाले फिल्म को भूल गए वही दिलवाले जिसमे अजय देवगन और रविना टंडन है। सुनिल शेट्टी ने भी तो कितनी पवित्रता से अपने प्यार को ताक पर रखकर अरूण को मिलवाया था उसकी प्रेयसी से।

वो भी याद नहीं? चलिए कोई नही वो वाला गाना तो याद होगा ''एसी वो लड़की थी जिसे मै प्यार करता था'' । हा हा आज भी जिसके धुन किसी आॅटो मे बजते मिल जाएंगे अगर आप हमारी ही तरह आटो मे चढने वाले लोग है तो!

आप भी हमारी तरह कभी कभार वो वाले गाने सुन कर अपने दिल को तसल्ली देते है क्या?? जैसे यालगार का '' आखिर तुम्हे आना है'' या फिर  धड़कन का '' तुम दिल की धड़कन मे''...  फुर्सत मिले तो कभी इस हिप हाॅप से समय निकालकर वो भी सुनिएगा, दिल को सुकून मिलेगा और स्कूल या कॉलेज के वो पुराने दिन याद आ जाएंगे।
 
अगर पोस्ट पसंद आये तो आपके कमेंट का इंतजार और आपके शेयर की चाहत ।

आशा है आप निराश नही करेंगे ।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent