Whatsapp एप के फीचर्स और फंक्शन में नहीं होगी कटौती
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की तरफ से जनवरी में नई प्राइवेसी पॉलिसी को पेश किया गया था हालांकि नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद से व्हाट्सएप पर भारी दबाव है। ऐसे में व्हाट्सएप के स्टैंड में लगातार बदलाव देखा गया है। इससे पहले 15 मई तक प्राइवेसी पॉलिसी को ना स्वीकार करने पर व्हाट्सएप की तरफ से अकाउंट बंद करने का ऐलान किया गया था।
सरकारी दबाव के बाद व्हाट्सएप में अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि शर्त ना मानने वाले किसी भी यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा। व्हाट्सएप के कुछ फंक्शन को बंद करने के बाद उठी किन्तु अब व्हाट्सएप की तरफ से साफ किया गया है कि व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं मानने वाले किसी भी यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बंद नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी यूजर्स के फंक्शन को सीमित नहीं किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि 15 मई की डेडलाइन के बाद भी सभी यूजर्स का अकाउंट पहले की तरह जारी रहेंगे साथ ही सारे फीचर्स भी उपलब्ध रहेंगे।
व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि कोविड- 19 के इस मुश्किल हालत में व्हाट्सएप दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने का एक बड़ा माध्यम है। ऐसे में कंपनी व्हाट्सएप के किसी भी फीचर्स में कोई कटौती नहीं करेगी। चाहे यूजर्स ने व्हाट्सएप पॉलिसी को स्वीकार किया हो या ना किया हो। कंपनी की माने तो ज्यादातर व्हाट्सएप यूजर्स ने नई पॉलिसी को मंजूरी दे दी है हालांकि जिन यूजर्स ने प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं क्या है, उन्हें नोटिफिकेशन भेजा जाता रहेगा। कंपनी के मुताबिक नई प्राइवेसी पॉलिसी से किसी भी यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा नहीं होगा। अगर व्हाट्सएप पर दबाव ना बना होता तो बंद हो जाता आपका व्हाट्सएप।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।