ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Friday, December 11, 2020

ऑलराउंडर बने बुमराह, गेंद के साथ साथ बल्ले से भी किया कमाल

बुमराह की बल्लेबाजी भी है कमाल 
आज पहली बार बल्लेबाज बुमराह को देखा गया। 
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया-A और इंडिया-A के बीच हो रही मैच की, जिसमें बुमराह का नया रूप देखने को मिला। बुमराह की घातक गेंदबाजी सबने देखी है, लेकिन आज बुमराह बल्ले से कमाल करते देखे गए। जी हाँ आज बुमराह बल्ले से 1-2 रन नहीं बल्कि इतने रन बना डाले कि वे टीम के टॉप स्कोरर हो गए। 
आज जहाँ एक समय पर लड़खराती नज़र आ रही थी, बुमराह ने अपने दम पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान बुमराह ने कुल 55 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया। बड़ी बात ये है कि बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आउट भी नहीं कर पाए। जहाँ दूसरे छोर पर कोई टिकने का नाम नहीं ले रहा था वहीं एक छोर पर बुमराह टिके रहे और 55 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बन गए। 55 रन कि पारी में बुमराह ने 6 चौकों के साथ साथ 2 छक्के भी लगाए। 
बुमराह की पारी क्यों है खास 
हम अक्सर गेंदबाजों को बल्लेबाजी करते देखते है, भुवनेश्वर कुमार, शामी ने कुछ अच्छी पारियाँ भी खेली है। लेकिन बुमराह को अच्छी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा गया था। इनकी गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जिनके लिए अपने रनों को दोहरे अंक में ले जाना भी मुश्किल ही लगता है। ऐसे में अगर आज बुमराह ने अर्धशतकीय पारी खेला है तो बात खास तो जरूर है। 
बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी दिखाया कमाल 
बल्लेबाजी के बाद जब नंबर गेंदबाजी का आया तो बुमराह गेंद से भी निराश नहीं किया। बुमराह ने कुल 33 रन देकर 2 विकेट झटके। 
एक नजर पुरे मैच पर 
मैच के शुरू होते ही भारत की स्थिति सही नहीं दिख रही थी। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सस्ते में निपट गए तो वहीं पृथ्वी शॉ और सुभम गिल भी थोड़ी देर खेलकर आउट हो गए। उसके बाद तो जैसे विकेट की झड़ी ही लग गई। जहाँ एक समय पर भारत 72 पर 1 आउट था वहीं 116 रन जाते-जाते टीम के 8 विकेट गिर गए। फिर बुमराह का नंबर आया और बुमराह ने स्कोर को 194 तक पहुंचा दिया। 
बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी अच्छी नहीं रही, पहला दिन खत्म होते-होते 108 रन पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम वापस लौट गई। 
मैच खत्म होने के कुछ देर बाद बुमराह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस बात को लेकर खुशी जाहिर की। 
Nawal jha
Aryawartnews

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent