ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Tuesday, December 15, 2020

बिहार में बटेंगे 50-50 हजार: ग्रेजुएट्स के लिए तोहफा, सरकार का वादा होगा पूरा

स्नातक पास छात्राओं को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि



विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि यदि फिर से उनकी सरकार बनी तो स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उस घोषणा पर अब अमल करते हुए जल्द ही छात्राओं को ये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव को वितरण विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी‌। इस बार पिछली बार की अपेक्षा सौ करोड़ रुपए की राशि अधिक बांटी जाएगी।

नीतीश सरकार देगी डेढ़ लाख लड़कियों को लाभ

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना में राशि का लाभ राज्य की 1.50 लाख स्नातक पास लड़कियों को मिलेगा। बता दें कि अभी तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

वहीं पिछले साल 1.4 लाख लाभुकों के आवेदन आए थे, जिनमें से 84 हजार तीन सौ 44 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजी जा चुकी है। अन्य के आवेदन में खामियां होने के चलते उन्हें विश्वविद्यालयों को वापस कर दिया गया। संशोधित आवेदनों के प्राप्त होने के बाद इनके बैंक खाते में राशि भेजी जा सकती है।

तीन सौ करोड़ रुपए का प्रावधान

राज्य सरकार से मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वर्ष 2019-20 में इस योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 200 करोड़ पर का प्रावधान किया था। इस वित्तीय वर्ष में (2020-21) 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस तरह इस बार 100 करोड़ रुपए अधिक राशि बांटी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent