क्या सच में 1 दिसंबर से सभी ट्रेनें बंद होगी?
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक ही सवाल सबके मन में आ रहा हैं कि क्या फिर से रेलवे सेवा बंद कर दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से कई तरह की खबरें वायरल हो रही है। जिनमें कहा जा रहा है 1 दिसंबर से रेलवे सेवा को महामारी के कारण देश में बंद कर दिया जाएगा। लेकिन क्या ऐसा सच में होने जा रहा है?
बता दें कि सोशल मीडिया पर रेलवे के बंद किए जाने वाले को लेकर जिन खबरों को शेयर किया जा रहा है वे पूरी तरह फर्जी खबरें हैं।
वायरल खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि 1 दिसंबर से सभी ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा। इस अफवाह को सुनने के बाद लोगों के मन में जानने की उत्सुकता बढ़ गई हैं क्या ऐसा सच में होने वाला है तो आपको बता दें कि यह खबरें पूरी तरह से झूठी है।
सरकार की ओर से प्रेस सूचना ब्यूरो(PIB) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस तरह की खबरों को गलत ठहरा दिया। पीआईबी ने लिखा - रेलवे मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और भारत सरकार की ऐसी योजना भी नहीं है।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।