ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Tuesday, November 24, 2020

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर।

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा दोनों इस टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं। जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई थी तब रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई थी तो वहीं इशांत शर्मा भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए थे। दोनों खिलाड़ी इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी बेंगलुरु में हैं और अपनी फिटनेस को हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। 
कुछ दिन पहले BCCI की तरफ से कहा गया था कि, टीम के दोनों सीनियर खिलाड़ियों की फिटनेस पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और दोनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। अब मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और इशांत दोनों ही टेस्ट सीरीज के लिए समय से फिट नहीं हो पाएंगे। 
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित और इशांत की फिटनेस को लेकर NCA में विशेषज्ञों की एक बैठक हुई जिसमें पता चला की इन दोनों की फिटनेस रिपोर्ट इतनी उत्साहजनक नहीं है। इसके बाद टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ता और BCCI को जानकारी दे दी गई है कि ये दोनों खिलाड़ी शायद ही टेस्ट सीरीज में खेल पाएं। अब इसकी आधिकारिक घोषणा जल्दी ही की जा सकती है। रोहित शर्मा को बाद में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के दल में शामिल किया गया था। 
हाल ही में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने रोहित और इशांत की चोट पर बात करते हुए संकेत दिए थे कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा था कि, दोनों खिलाड़ियों को 3-4 दिनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाना चाहिए जिससे कि समय रहते होनों टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा था कि अगर आपको टेस्ट सीरीज या कोई भी रेड-बॉल क्रिकेट खेलनी है तो आपको तीन-चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना और ऐसा नहीं हो सका तो मुश्किल होगा। 

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent