वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का बड़ा कारनामा
17 नवम्बर(मंगलवार) को कराची के मैदान पर कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल खेला गया. मैच में कराची किंग्स ने 5 विकेट की जीत के साथ ख़िताब अपने नाम कर लिया हैं.
मैच में लाहौर की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में तमीम इकबाल के 35 रनों की मदद से 134/7 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में कराची ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के 49 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की मदद से 18.4 ओवरों में मैच पांच विकेट से जीता लिया हैं. इसके साथ ही कराची किंग्स और मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं.
7 दिन में जीती IPL और PSL ट्रॉफी
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 7 दिनों के भीतर आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग दोनों जीतने का खास कारनामा किया हैं. दरअसल जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो खिलाडी और कोई नहीं बल्कि शेरफेन रदरफोर्ड हैं.
पीएसएल के फाइनल में रदरफोर्ड कराची किंग्स का हिस्सा थे हालाँकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए हैरिस रउफ के ओवर में पवेलियन लौटे.
इससे पहले 10 नवम्बर को शेरफेन रदरफोर्ड ने मुंबई इंडियंस की ओर खेलते हुए आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया हैं. इस तरह रदरफोर्ड दुनिया के अकेले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमे 7 दिनों ने भीतर आईपीएल और पीएसएल दोनों जीते हैं.
शेरफेन रदरफोर्ड का IPL करियर
आईपीएल 2020 में खब्बू बल्लेबाज मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया हैं. इससे पहले आईपीएल 2019 में अपने डेब्यू सीजन में ये स्टार खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. जहाँ उन्होंने 7 मैचों में 135.19 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनायें थे जबकि उन्हें एक विकेट भी मिली थी.
नबल किशोर झा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।