* जून 2018 में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में यह घोषणा की कि वह 2020 तक एक वैश्विक डिजिटल करेंसी LIBRA लांच करेगा।
* लिब्रा क्रिप्टोकरंसी के साथ ही फेसबुक कैलिब्रा(Calibra)नामक डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च करेगा।
*लिब्रा क्रिप्टोकरंसी का नियंत्रण लिब्रा एसोसिएशन(Libra association) के द्वारा किया जाएगा जिसमें फेसबुक के अलावा पेपल, मास्टरकार्ड ,वीजा, उबर ,वोडाफोन, ग्रुप आदि दो दर्जन से अधिक वैश्विक कंपनियां शामिल होगी।
*Libra एक स्टेबलकॉइन (Stablecoin)होगी।स्टेबलकॉइन उस डिजिटल करेंसी को कहा जाता है जिसे सरकार समर्थित मुद्राओं और प्रतिभूतियों का समर्थन प्राप्त होता है।
* कैलिब्रा वॉलेट के जरिए लोग लिब्रा करेंसी को खरीद सकेंगे इस्तेमाल कर सकेंगे और उसे दूसरों के पास भेज सकेंगे।
क्या है लिब्रा:-
*लिब्रा एक आभासी मुद्रा है,जिसे उपयोगकर्ता डिजिटल वॉलेट में खरीदेते और स्टोर करते हैं।
* इसका उपयोग विकेंद्रीकृत नेटवर्क पर लेनदेन के लिए किया जा सकता है।
*यह ब्लॉकचेन नामक एक तकनीकी द्वारा संचालित है, जो खुले बही खाता(open ledger account) की तरह कार्य करता है तथा यह वास्तविक समय(Real time)में अपडेट हो जाता है।
*कैलिब्रा नामक डिजिटल वॉलेट व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर एप पर बनाया जा सकता है ताकि उपयोगकर्ताओं को libra करेंसी स्टोर करने व प्रयोग करने में सहूलियत हो।
किस प्रकार के कार्य करेगा ?
*एक बार लांच होने के बाद उपयोगकर्ता लिब्रा को खरीदने और इसे अपनी डिजिटल वॉलेट में जोड़ने में सक्षम होंगे।*उपयोगकर्ता कैलिब्रा डिजिटल वॉलेट के माध्यम से मुद्रा को भेज भी सकते हैं और उसे प्राप्त भी कर सकते हैं।
* इससे कम लागत में ही मुद्रा का लेन-देन किया जा सकेगा *लिब्रा का उपयोग ऑफलाइन भुगतानों के लिए भी किया जा सकता है,जैसे बिलों का भुगतान,शॉपिंग करना,सार्वजनिक परिवहन में प्रयोग,टिकट बुक करना इत्यादि।
Click here 👇👇👇
बिटकॉइन : एक परिचय
लिब्रा ब्लॉकचेन कैसे काम करेगा:-
* इसे एक स्वतंत्र लिब्रा एसोसिएशन द्वारा शासित किया जा रहा है जो अपने आप में अद्वितीय है।क्योंकि इस प्रकार की व्यवस्था किसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में नहीं दिखाई पड़ती है।
*लिब्रा के लिए एक नई प्रोग्रामिंग भाषा बनाई जा रही है जिसे Move नाम दिया गया है। एसोसिएशन का दावा है कि वह अत्यधिक सुरक्षित व गोपनीय है।
*लिब्रा ब्लॉकचेन लेनदेन के इतिहास को समय के अनुसार दर्ज करेगा जबकि सामान्य ब्लॉकचेन लेनदेन के लिए एक नए ब्लॉक को जोड़ता है।
Libra क्रिप्टोकरेंसी अन्य क्रिप्टोक्रेंसी से अलग कैसे:-
* अधिकांश क्रिप्टोकरेंसी के मूल्य, जैसे-बिटकॉइन, इथेरियम, डैस इत्यादि वास्तविक मुद्राओं के मुकाबले उतार-चढ़ाव भरे होते हैं। जबकि लिब्रा करेंसी स्टेबलकॉइन होगी क्योंकी इसका नियंत्रण लिब्रा एसोसिएशन के द्वारा किया जाए।
*लिब्रा को स्थिरता प्रदान करने के लिए एसोसिएशन द्वारा परिसंपत्ति का एक रिजर्व तैयार किया गया है। इन परिसंपत्तियों से प्रतिभूतियां(securities) फिएट करेंसी (वैध मुद्रा जो सरकार द्वारा जारी की जाती है जैसे डॉलर या पाउंड ) रहेगी। इस प्रकार की व्यवस्था किसी अन्य क्रिप्टो करेंसी में नहीं है।
*इसके अतिरिक्त रिजर्व में बैंकों के डिपॉजिट्स और गवर्नमेंट बॉन्ड भी शामिल हैं।
* लिब्रा एक वैश्विक मुद्रा होगी जिसे कहीं भी प्रयोग किया जा सकेगा। इसे विभिन्न देशों की सरकारों का समर्थन भी प्राप्त होगा, जबकि अन्य क्रिप्टोकरंसी जिसमें मुख्य बिटकॉइन को कुछ देशों के अतिरिक्त भारत समेत कहीं भी समर्थन प्राप्त नहीं है।
✍️ सुधांशु
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।