ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Sunday, November 15, 2020

बिटकॉइन (Bitcoin)

शिक्षा।।


बिटकॉइन नई इनोवेटिव डिजिटल टेक्नोलॉजी या वर्चुअल करेंसी है।इसको 2008-09 में संतोषी नाकामोता नामक एक सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा प्रचलन में लाया गया था ।कंप्यूटर नेटवर्किंग के जरिए इस मुद्रा से बिना किसी मध्यस्था के ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। वही, इस डिजिटल करेंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है ।जबकि जटिल कंप्यूटर एल्गोरिथम्स और कंप्यूटर पावर से इस मुद्रा का निर्माण किया जाता है जिसे माइनिंग कहते हैं ।




 जिस तरह रुपए डॉलर और यूरो खरीदे जाते हैं ,उसी तरह बिटकॉइन भी खरीद होती है । ऑनलाइन भुगतान के अलावा इसको पारंपरिक मुद्राओं में भी बदला जाता है। बिटकॉइन की खरीद बिक्री के लिए एक्सचेंज भी होता है। लेकिन उसका कोई औपचारिक रूप नहीं है। अतः एक कुशल तकनीक होने के कारण नई कंपनियां फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए इसका खूब इस्तेमाल कर रही है । 


👇👇👇👇 Click here



बिटकॉइन से संबंधित चुनौतियां:- 
 *इसका ब्लैकमनी, हवाला और आतंकी गतिविधियों में अधिक प्रयोग हो सकता है ।
 *ग्राहक की डाटा संबंधी सुरक्षा का खतरा।
 * निजी लेन-देन का गैर कानूनी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent