राजनगर के मंगरौनी के गौशाला रोड में एक पत्नी की हत्या के शक में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि निकहत परवीन उम्र 25 वर्ष की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने के बाद उसके पति मो हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला दहेज को लेकर हुए विवाद को दर्शाता है लेकिन हकीकत तो जांच के बाद ही सामने आएगी।
कोवीड 19 से 28 लोगो ने जीती जंग
बेनीपट्टी में अब तक 5000 से अधिक लोग पहुंचे
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में अब तक 5000 से अधिक प्रवासियों घर को लौट चुके हैं इसमें लगभग 2000 श्रमिक हैं।
प्राथमिक स्क्रीनिंग के बाद लोगो को अपने पंचायत के क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जा रहा है। जहां इनके भोजन और रहने कि सुविधा उपलब्ध है।
रास्ते में ही तोड़ा दम, रेलवे दोषी या कोराना
चेन्नई में काम करने वाले सहदेव राम (53) जब घर लौट रहे थे तो रास्ते में उड़ीसा से निकलते ही ट्रेन में उनका दम भी निकाल गया और वे वहीं निढ़ाल पर गए। सहयात्रियों ने जब इसकी सूचना रेलवे को दी तो रेलवे को शव निकालने में 8 घंटे लग गए। सहदेव का शव 34 घंटे ट्रेन में पड़ा रहा। फिर जब ट्रेन मधुबनी पहुंची तो प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उनके शव को निकाल कर इसकी सूचना उनके घर वालो को दी।
परिजनों ने बताया कि सहदेव चेन्नई में कंप्यूटर के दुकान में कार्यरत थे।
दवा दुकान में हजारों की चोरी
बिस्फी के नुरचक चौक पर स्थित एक दुकान में बीते बुधवार को ताला तोड़कर लगभग 50 हजार मूल्य के दवाओं की चोरी कर ली गई। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कपिल देव महतो ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
15 जून तक पूरा करना होगा कार्य, विलंब करने पर होगी कार्यवाही
नल जल योजनाओं को पूरा करने को लेकर बीडीओ के आदेश के बाद हड़कंप सा मच गया। विभागीय निर्देश के तहत बीडीओ ने , वार्ड सदस्य, वार्ड कार्यान्वयन समिति को पत्र भेजा है जिससे पंचायत सचिव भी हरकत में आ गए।
बताते चले कि बेनीपट्टी विधानसभा के ग्यारह पंचायतों में कुल 41 करोड़ 93 लाख 10 हजार की लागत से काम किया जा रहा है जिसमें चार पंचायतों में विश्व बैंक ऋण योजना के तहत काम चल रहा है। जिसका विवरण निम्न है:-
ढंगा पचायत:- 4 करोड़ 78 लाख 11 हजार 500 रुपए
ब्रमहपुरा :- 4 करोड़ 24 लाख 61 हजार 300 रुपए
कलुआही:- 4 करोड़ 28 लाख 34 हजार 200 रुपए
पूर्सौलिया:- 4 करोड़ 65 लाख 61 हजार 600 रुपए।
इसके अलावा अन्य 7 पंचायतों में पहले से कार्य हो रहा है।
खजौली में मिले 7 कोराना पॉजिटिव मरीज
खजौली प्रखंड में एक साथ 7 कोराना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। 6 मामले प्रखंड के भकुआ पंचायत से जबकि एक अन्य कन्हौली पंचायत से मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी प्रवासी है जो दिल्ली, मुंबई और गुजरात से कुछ दिन पूर्व आए थे।
हत्या के मामले में हुए कुर्की जब्ती
मधवापुर के साहरघाट में भतीजी की हत्या के मामले में फरार चाचा के घर की कुर्की जब्ती हो गई है। सी ओ सुधीर कुमार कि मौजूदगी में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने कुर्की जब्ती को अंजाम दिया।
स्कूल के पैसे गबन करने वाला आरोपी धराया
झंझारपुर के लक्ष्मी पार्वती स्कूल के हेड मास्टर काशी नाथ झा किरण ने गबन के आरोप में जिन दो आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी वो धर लिए गए। आरोप है कि मुकेश कुमार चौधरी और कन्हैया कुमार चौधरी ने स्कूल में उपस्कर आपूर्ति के लिए 5 लाख की राशि स्कूल से ली थी मगर राशि लेने के बाद दोनों फरार हो गए थे। एस एच ओ चंद्रमणि के अनुसार आरोपी तुलापत का रहने वाला है।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।