केंद्र सरकार के अंतिम वर्ष के छात्र की परीक्षा कराने के निर्णय लेने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य श्री सुजीत पासवान ने हमसे बात करते हुए बताया की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करती है, साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के सेंटर बढ़ाने तथा गृह जिले से परीक्षा दे सकने का प्रावधान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करती है।
देश में अनेक विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं जहां आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में सरकार को उन विश्वविद्यालयों में परीक्षा आयोजित कराने तथा प्रोन्नति करने संबंधी जानकारी को यथाशीघ्र स्पष्ट करने की आवश्यकता है, जिससे इन छात्रों की शंकाएं दूर हो सकें।
अभाविप के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य श्री सुजीत पासवान ने कहा कि, "जिन स्थानों पर परीक्षाएं हो सकती हैं वहां परीक्षाएं आयोजित करनी चाहिए। हमारा पूर्ण विश्वास है कि शिक्षा जगत से जुड़े विषयों पर सरकार समग्रता से विचार करते हुए दूरदर्शी निर्णय लेगी।"
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।