भारत कोराेना के मरीजों में 1लाख 65 हजार की संख्या के साथ विश्व में 9 वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में मरीजों कि संख्या लगातार बढ़ रही है। वैसे तो लॉकडाउन के कारण मरीजों कि संख्या में धीमी गति से वृद्धि हो रही है लेकिन जनसंख्या और इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण संभावना अचानक से लेवल 4 की हो सकती थी। काफी हद तक लोग संभल रहे हैं लेकिन फिर भी शराब की दुकानों पर भीड़ से ये तय हो गया था कि कितनी भी सावधानी हो एक ढील के सब खत्म कर सकता है।
बताते चले कि अब ये वायरस ग्रामीण क्षेत्रों के तरफ ज्यादा बढ़ रहा है। श्रमिकों और मजदूरों के शहर से गांव की तरफ वापसी के कारण धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में कोराेना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अब ग्रामीणों को भी संभल जाना चाहिए।
जब भी बाहर जाए तो बस एक बात का ख्याल रखे:-
सोच ले की आपको छोड़ कर सब कोराेना के मरीज हैं।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।