ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Sunday, May 31, 2020

युवाओं को सनातन धर्म से भटकाने के लिए चलाया जा रहा है प्रोपेगेंडा:- इस्कोन

सरलीन कौर के विवादित बयान के बाद इस्कोन ने साफ कर दिया कि सनातन धर्म को अगर किसी ने भी नीचा दिखाने या बताने का प्रयास किया तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 



 बता दे की सरलीन कौर बहुत ही वाहियात, अश्लील कॉमेडी करने वाली एक औरत है जो अपने कॉमेडी में अश्लीलता कि हद पार कर जाती है। इतना ही नहीं ये और इन जैसे कई कॉमेडियन कॉमेडी के नाम पर कई बार सनातन धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं ताकि युवाओं को हिंदुत्व से मोड़ा जा सके।  इस बार सरलीन कौर ने कहा था कि ''बेसिकली  हम सब इस्कोन वाले हैं लेकिन असल में हम सब पोर्न वाले हैं।''। इस तरह का अश्लील बयान देने के बाद इस्कोन ने shemaroo और सरलीन कौर पर एफआईआर दर्ज करवाया।


बाद में shemaroo ने माफी मांगते हुए सरलीन कौर के इस वीडियो को डिलीट कर दिया लेकिन इस्कोन उसको माफ़ करने के मूड में नहीं था। 


इस्कोन ने इस मामले पर दायर किए गए अपने रिपोर्ट में बहुत बड़ी बड़ी चीज़े बताई हैं जो आपका और आपके बच्चो का जानना बहुत जरूरी है।


 इस्कोन ने बताया कि अगर आप किसी देश को या किसी सभ्यता को बर्बाद करना चाहते हैं तो आप तीन काम करिए:- 

1. उनके पारिवारिक ढांचे को बर्बाद कर दीजिए।
2.उनके शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दीजिए।
3. उनके रोल मॉडल और उनके सभ्यता, मान्यताओं, और विश्वास को नीचा दिखाईए।

परिवार को बर्बाद करने का क्रम माता से शुरू कीजिए, उन्हें उनके गृहणी होने पर नीचा दिखाईए और शर्म महसूस करने दीजिए।

शिक्षा बर्बाद करने के लिए आप उनके शिक्षकों को समाज में नीचा दिखा कर शर्म शार कराइए और उनकी बेज्जती करवाइए। आप उनको थोड़ी भी महत्ता मत दीजिए ताकि समाज में उसका स्थान नीचा हो और छात्र उसका अनादर करने लगे।

रोल मॉडल और सभ्यता या विश्वास को खत्म करने के लिए आप उसके विश्वासो पर सवाल उठाए और उसमे संदेहास्पद स्थिति पैदा कर दीजिए। ताकि ना तो कोई उनके रोल मॉडल की बात सुने और ना ही उनके विश्वासो पर विश्वास करे।

जब मातृत्व खत्म हो जाएगा तो शिक्षा खत्म हो जाएगा और जब शिक्षा खत्म हो जाएगा तो अवश्य ही विश्वास और आदर भी खत्म हो जाएगा तब युवाओं को सही गलत, मान्यता और संस्कार कौन सिखाएगा? और इस तरह से आप एक संस्कृति को नष्ट कर सकते हैं। 


  इस्कोन द्वारा कहीं गई ये बाते हम सब को सिखनी चाहिए और आक्रांताओं द्वारा सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश को खत्म कर देना चाहिए।

 इसके बाद इस्कोन ने कहा कि सनातन धर्म हमेशा से ऋषि मुनियों, अध्यात्म और योग का धर्म रहा है। इसे विदेशी आक्रांता यथा चीन , पाकिस्तान और अन्य देशों द्वारा भारतीय संस्कृति को खत्म करने और युवाओं को भटकाने के लिए नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अब अगर इस तरह की कोशिश हुई तो इस्कोन इसे बर्दास्त नहीं करेगा। 

  हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपने बच्चो दोस्तो को जागरूक बनाए  और इस पोस्ट को शेयर करें।

   




No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent