माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकार द्वारा रद्द किए जाने ,विद्यार्थियों के रूम रेंट मांफ़ नही करने ,निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क पर विचार नही करने के खिलाफ आंदोलन हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,बिहार -प्रदेश द्वारा प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति का गठन किया है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,बिहार- प्रदेश मंत्री सुश्री लक्ष्मी कुमारी ने कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण प्राथमिक ,माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के वर्तमान परिस्थिति में आवश्यक कार्य हेतु अभाविप बिहार द्वारा अध्ययन दल बनाया है। अध्ययन दल के तैयार रिपोर्ट को बिहार के राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री ,आदि को सौंपा जाएगा अध्ययन दल के रिपोर्ट के अनुसार बिहार के शिक्षा व्यवस्था अत्यंत भयावह प्रतीत हो रही है। बिहार के लचर शिक्षा व्यवस्था व गलत तरीके से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET)परीक्षा को रद्द किए जाने के खिलाफ आंदोलन एवं विद्यार्थी व समाज मे शिक्षा के प्रति जागृति हेतु अभाविप बिहार द्वारा प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति का गठन किया है ।जोनिम्न है
*1,सुश्री लक्ष्मी कुमारी ,प्रदेश मंत्री- सिवान*
*2,श्री दीपक कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद ,सदस्य - औरंगाबाद*
*3,श्री भरत सिंह जोशी, पूर्व प्रदेश मंत्री - खगड़िया*
*4,श्री सुजीत पासवान ,केंद्रीय कार्यसमिति ,सदस्य -मधुबनी*
*5,सुश्री प्रियंका श्रीवास्तव महासचिव, छात्रसंघ ,पटना विश्वविद्यालय ,पटना*
श्री सुजीत पासवान ने कहा कि बिहार के शिक्षा व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। प्राचीन समय में हमारा गौरवशाली शिक्षा व्यवस्था थी। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द करने के निर्णय को सरकार वापस ले ।सरकार शिक्षा के प्राचीन गौरव को अविलंब वापस करें। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,बिहार -प्रदेश का संघर्ष निरंतर जारी रहेगी।।
ज्ञात हो कि stet परीक्षा रद्द होने पर एबीवीपी पहले भी सांकेतिक आंदोलन कर चुकी है और पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अगर परीक्षा को रद्द करने का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो अभाविप आंदोलन करेगी।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।