माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम रद्द करने ,छात्रों के रूम रेंट माफ करने, निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क पर विचार नहीं करने अन्य शैक्षणिक मुद्दे को लेकर अभाविप करेगी चरणबद्ध आंदोलन।
उक्त बातें अभाविप के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य श्री सुजीत पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है ।
श्री पासवान ने कहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्रों के विभिन्न समस्याओं के खिलाफ आंदोलन हेतु प्रदेश स्तरीय आंदोलन समिति बनाया गया है आंदोलन समिति के बैठक में व्यापक दृष्टि से विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा बिहार सरकार के तानाशाही, हिटलर शाही और अदूरदर्शीता हठधर्मी के खिलाफ अभाविप क
चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।प्रदेश मंत्री सुश्री लक्ष्मी ने कही कब तक बिहार के छात्र ,सरकार के गलती का खामियाजा अपने भविष्य को बलिदान देकर चुकाएगा।आखिर परीक्षा में नियमितता का दोषी कौन।दोषी पदाधिकारियों को बचाने का प्रयास क्यों ।उच्चस्तरीय जाँच क्यों नही ।जबाब दो बिहार सरकार ।"करो विचार- नही तो करेंगें विचार"
कोविड-19 इस भीषण महामारी में अभिभावक आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर छात्रों पर किरायेदारों व निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क जमा करने का दबाव ।क्या करें छात्र अभिभावक , छात्रों की शिक्षण कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं।वैसे दिक्कत तो मकान मालिकों के साथ भी है। जिन मकान मालिकों कि रोज़ी रोटी किराए से ही चलती हो वो कैसे किराया छोड़ दे।
तो सवाल यही है कि सरकार मौन क्यू है?
अगर समय रहते सरकार नहीं जागती है तो अभाविप आंदोलन करने को मजबुर होगी।
बिहार सरकार के खिलाफ होगा निम्न आंदोलन
1. 3 जून-- पूछता है बिहार-- बिहार सरकार सुनेगा छात्र युवाओं का आवाज*
2. 5 जून -- सद्बुद्धि महायज्ञ सरकार को सद्बुद्धि हेतु पूरे प्रदेश में होगा सद्बुद्धि महायज्ञ*
3. 8 जून-- मांग पत्रों की कॉपी सरकार को करेंगे मेल*
4. 11 जून --सरकार को लिखेंगे खुला पत्र*
5. 13 जून --स्थानीय जनप्रतिनिधि को सौंपेंगे मांग पत्र*
6. 15 जून --स्थानीय शिक्षण संस्थानों के गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करेंगे प्रदर्शन* छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।