ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Sunday, May 31, 2020

अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर और इशांत जबकि रोहित शर्मा को खेल रत्न 2020

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को नामित किया है जबकि गेंदबाज इशांत शर्मा, बल्लेबाज शिखर धवन और दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके परफॉर्मेंस के के आधार पर किया गया जो कि  1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 के बीच का है।


आइए बात खिलाड़ियों कि करे तो दिप्ती शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार ऑल राउंडर हैं जिनके नाम पर  वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर दर्ज है साथ ही वनडे क्रिकेट के किसी मैच में 6 विकेट लेने वाली वो एकमात्र भारतीय महिला स्पिनर हैं। 

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा भारत की तरफ से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की मुख्य धुरी हैं साथ ही वो एशिया के बाहर भारतीय गेंदबाजी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। 

शिखर धवन
शिखर धवन के नाम पर अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड है और वो दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो बार आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर गोल्डन बैट का खिताब जीता है। वो भारतीय बल्लेबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 और 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं साथ ही वो वनडे में 4000 और 5000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। 

रोहित शर्मा

आइसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 और भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को कौन नहीं जानता। रोहित वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप सीजन में 5 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक लगाए हैं साथ ही पिछले साल उन्होंने टेस्ट ओपनर के तौर पर पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाया था। 

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent