"कोरोना का कहर"
कोरोना वायरस बरपा रहा ऐसा कहर
चीन से शुरू हुआ ये वायरस,
दिखा रहा पूरी दुनियाँ में असर
बिखर रहा जहां में अधिकांश गाँव और शहर।
बस हर तरफ सुनाई देती है मौत की खबर
कल तक मौतों के आंकड़े सैकड़ों में थे,
आज वो आंकड़ा हजारों में दिख रहा
वीरान होता जा रहा है हँसता खेलता शहर।
हालातों से रहें रूबरू, वक्त नहीं रहने का बेखबर
हो जाए सचेत अभी ही हम सभी,
वरना बरपेगा इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका-सा कहर,
वीरान हो जाएगा शहर का शहर।
जान दाँव पर लगाकर लोगों की सेवा में लगे
पुलिस, मीडिया, सफाईकर्मी, नर्स व डॉक्टर
परिवार से है बेखबर वे सभी
नमन उनको जो हमारी सेवा में दिन-रात हैं तत्पर।
चाहे अमीर हो या गरीब वे सोच रहे
सिर्फ दो वक्त की रोटी मिल जाती अगर।
संभव हो जहां तक, करें मदद उन सभी की
वरना दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब कैसे करेंगे गुजर-बसर।
हम कुछ दिनों तक रहें घर में स्थिर अगर
स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान
करें उपयोग साबुन, हैंडवाश एवं सैनिटाइजर
कम होगा संक्रमण चेन, तभी तो करोना होगा बेअसर।
कोरोना वायरस बरपा रहा ऐसा कहर
चीन से शुरू हुआ ये वायरस,
दिखा रहा पूरी दुनियाँ में असर
बिखर रहा जहां में अधिकांश गाँव और शहर।
बस हर तरफ सुनाई देती है मौत की खबर
कल तक मौतों के आंकड़े सैकड़ों में थे,
आज वो आंकड़ा हजारों में दिख रहा
वीरान होता जा रहा है हँसता खेलता शहर।
हालातों से रहें रूबरू, वक्त नहीं रहने का बेखबर
हो जाए सचेत अभी ही हम सभी,
वरना बरपेगा इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका-सा कहर,
वीरान हो जाएगा शहर का शहर।
जान दाँव पर लगाकर लोगों की सेवा में लगे
पुलिस, मीडिया, सफाईकर्मी, नर्स व डॉक्टर
परिवार से है बेखबर वे सभी
नमन उनको जो हमारी सेवा में दिन-रात हैं तत्पर।
चाहे अमीर हो या गरीब वे सोच रहे
सिर्फ दो वक्त की रोटी मिल जाती अगर।
संभव हो जहां तक, करें मदद उन सभी की
वरना दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब कैसे करेंगे गुजर-बसर।
हम कुछ दिनों तक रहें घर में स्थिर अगर
स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान
करें उपयोग साबुन, हैंडवाश एवं सैनिटाइजर
कम होगा संक्रमण चेन, तभी तो करोना होगा बेअसर।
Bahut acha hai.....aise he likhte rahiye
ReplyDelete