ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Friday, April 24, 2020

कोरोना का कहर

"कोरोना का कहर"

कोरोना वायरस बरपा रहा ऐसा कहर
चीन से शुरू हुआ ये वायरस,
दिखा रहा पूरी दुनियाँ में असर
बिखर रहा जहां में अधिकांश गाँव और शहर।

बस हर तरफ सुनाई देती है मौत की खबर
कल तक मौतों के आंकड़े सैकड़ों में थे,
आज वो आंकड़ा हजारों में दिख रहा
वीरान होता जा रहा है हँसता खेलता शहर।

हालातों से रहें रूबरू, वक्त नहीं रहने का बेखबर
हो जाए सचेत अभी ही हम सभी,
वरना बरपेगा इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका-सा कहर,
वीरान हो जाएगा शहर का शहर।

जान दाँव पर लगाकर लोगों की सेवा में लगे
पुलिस, मीडिया, सफाईकर्मी, नर्स व डॉक्टर
परिवार से है बेखबर वे सभी
नमन उनको जो हमारी सेवा में दिन-रात हैं तत्पर।

चाहे अमीर हो या गरीब वे सोच रहे 
सिर्फ दो वक्त की रोटी मिल जाती अगर।
संभव हो जहां तक, करें मदद उन सभी की
वरना दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब कैसे करेंगे गुजर-बसर।

हम कुछ दिनों तक रहें घर में स्थिर अगर 
स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान
करें उपयोग साबुन, हैंडवाश एवं सैनिटाइजर
कम होगा संक्रमण चेन, तभी तो करोना होगा बेअसर।


1 comment:

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent