पंचायत का नाम हैं श्रीपुरहाटी दक्षिणी, जोकि पंडौल प्रखंड के अंदर आता है, पंचायत की मुखिया पूनम देवी है।अब जबकि चुनाव नजदीक है सभी अपनी उम्मीदवारी पेश करने में लगे हुए है आपको रोज कोई ना कोई खुदको ईमानदार, कर्मठ, शिक्षित बताते मिल जायेंगे।अब जनता किसको ईमानदार मानती है ये तो समय ही बताएगा।
ऐसे में लोगों के मन में बार-बार ये बात आता है कि इस बार कौन?
आइये हम इस प्रश्न का उत्तर ढूंढने क़ी कोशिश करते हैं हाल ही में हुए एक सर्वे की माने तो पंचायत नए चेहरे को नकार कर फिर से पुराने चेहरे पर ही विश्वास दिखाता नजर आ रहा है। हलांकि बदलाव की गुंजाईश फिर भी है। सर्वे के अनुसार जनता फिर से 2011-16 में मुखिया रहे गोपालजी झा को मौका दे सकता है, हलांकि ये कहना अभी जल्दबाजी होगी, फिर भी सर्वे को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है।
सर्वे की बात करें तो सर्वे strawpoll नाम के वेबसाइट पर किया गया था जिसके लिंक को बाद में शाहपुर ग्रामवासी नाम के फेसबुक पेज सहित बांकी के प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया।
सर्वे का गुण देखा जाए तो हमने देखा कि इसे आम लोगों द्वारा आसानी से हैक नहीं किया जा सकता, और एक मोबाइल से एक ही वोट सम्भव है। दूसरी तरफ सर्वे के दोष के रूप में हमें ये दिखा कि इसमें कोई भी वोट कर सकता है चाहे वो पंचायत के बाहर का हो या 18 साल से कम का।
अब हम इसके परिणाम की बात करते हैं जिसमें कि पूर्व मुखिया गोपालजी झा फिर से जनता की पहली पसंद बनने वाले हैं, वहीं वर्तमान के मुखिया का प्रदर्शन उम्मीद के हिसाब से अच्छा नहीं कहा जा सकता है, बांकी सारे वोटकटवा ही नजर आ रहे है। वोटिंग का कोई तय समय सीमा नहीं था फिर भी हम 24 घंटे के अंत में आए परिणाम की चर्चा करते हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद जो परिणाम है वो आपके सामने है,गोपालजी झा 38% वोट के साथ पहले स्थान पर है वहीं वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रशेखर झा(16.6%) से दोगुने से भी ज्यादा वोट से आगे दिख रहे हैं। पिछले बार काफी पीछे रह चुके मनोज झा(16%) इस बार अच्छा कर रहे हैं लेकिन जीतने से अभी भी वो बहुत दुर हैं। वहीं खुद के जीत का दावा करने वाले कौशल ठाकुर जीत के आस पास भी नहीं दिख रहे हैं। पिछले बार उम्मीद से अच्छा कर दिखाने वाले हीरा साहू इस बार करिश्मा करते नहीं दिख रहे, तो हर बार की तरह मनोज साह को इस बार भी जमानत बचाने के लिए मसक्क़त करनी पड़ सकती है।
हलांकि ये परिणाम नहीं है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उम्मीदवारों को अभी बहुत पसीने बहाना बांकी है। तबतक कोई सर्वे देखकर खुश होंगे तो पीछे रह गए उम्मीदवार को निराश न होकर मेहनत करने की जरूरत है, अभी बहुत समय है इसको बदला जा सकता है।
पंचायत चुनाव से जुड़े सभी खबर जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर हमसे जुड़ें
https://www.facebook.com/aryavartnews1/
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।