ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Friday, December 04, 2020

नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मनोरंजन की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। शो के एक राइटर अभिषेक मकवाना ने सुसाइड कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।


सुसाइड नोट से पता चला है कि अभिषेक लंबे समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। नोट के अनुसार, लेखक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुआ था और उसे ब्लैकमेल भी किया जा रहा था। वही एक लीडिंग टेबलाइड की खबर के अनुसार, अभिषेक के परिवार वालों और दोस्तों का आरोप है कि उसकी मौत के बाद से ही उन्हें धोखा करने वालों की तरफ से बार-बार  फोन आ रहे हैं कि वह उनका पैसा लौटा दें क्योंकि अभिषेक ने उन्हें लोन में गैंरटर बनाया था।

अभिषेक मकवाना के भाई जेनिस ने खुलासा किया है कि अभिषेक के ईमेल से फाइनेंशियल फ्रॉड की बात सामने आई है। इसके अलावा पुलिस के अनुसार भी अभीषेक के सुसाइड नोट में आर्थिक धोखाधड़ी की बात सामने आई है, जो वह पिछले बहुत महीनों से झेल रहा था। बता दें कि अभिषेक मकवाना 27 नवंबर को अपने कांदिवली वाले घर में मृत पाए गए थे, जिसके बाद चारकोप पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया था। वहीं घरवालों और दोस्तों के खुलासे के बाद ये केस नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का क्रेज़ फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। ये सीरियल अक्सर ही टीआरपी की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है। ऐसे में इसके एक राइटर की मौत ने मेकर्स को भी तगड़ा झटका दिया है, साथ ही फैंस को भी शो के लिए काफी बुरा लग रहा है।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent