CBSE 10th 12th Admit Card 2021- सीबीएसई ने कक्षा 10वीं & 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड में बदलाव किया, ये स्टूडेंट्स अब घर से ही डाउनलोड कर पायेंगे।
कोरोना संक्रमण से बोर्ड के कक्षा 10वीं 12वीं के परीक्षार्थी को बचाने के उद्देश्य से इस साल CBSE द्वारा डिजिटल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इस बार सीबीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूलों के लॉग-इन पर सीधे प्रवेश पत्र भेजेगा इसके बाद स्कूल द्वारा छात्रों को डिजिटल एडमिट कार्ड भेजेगा। छात्र स्कूल की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें।
इस बार छात्रों को एडमिट कार्ड पर प्राचार्य के हस्ताक्षर करवाने के लिए स्कूल नहीं आना पड़ेगा। प्रवेश पत्र पर प्रिंसिपल के डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगें। स्कूल द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त किया जायेगा।
CBSE ने इस बार दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने में बदलाव किया है। इस बार डिजिटल एडमिट कार्ड पर प्राचार्य के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ मिलेगा। इसके बाद इस पर छात्रों को और उसके अभिभावक को उस पर हस्ताक्षर करने होंगे। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार एडमिट कार्ड पर अभिभावक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य होगा।
Admitcard पर लिखी होगी कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी
बोर्ड के अनुसार इस बार छात्रों के प्रवेश पत्र पर कोरोना संक्रमण के बचाव की जानकारी दी जायेगी। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को कोरोना से बचने के लिए क्या सावधानी रखनी होगी उसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर रहेगी ।परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करने का समय, परीक्षा हॉल में एंट्रेंस का समय, पेपर मिलने का समय आदि भी अंकित रहेगा। साथ में मास्क, हैंड सेनेटाइजर आदि की जानकारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।