ये कोई युहीं नहीं कहता हम आपको आंकड़ों के जरिए समझते हैं। रोहित शर्मा फरबरी 2019 से टीम से बाहर हैं और टीम उसके बाद से एक भी मैच नहीं जीत पाया है। बता दें कि टीम इंडिया को पिछले 7 मैच में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और आश्चर्य की बात ये है कि इन सातों मैच में रोहित मौजूद नहीं थे।
रोहित शर्मा को आखिरी बार भारत के लिए फरबरी 2019 में newzealand के खिलाफ T20 में खेलते देखा गया था। T20 सीरीज में भारत की जीत हुई थी, जिसमें रोहित का अहम योगदान था। इसके बाद शर्माजी को चोट के चलते दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद बांकी के वनडे तथा टेस्ट में टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई।
इसके बाद का इंडिया -साउथ अफ्रीका सीरीज कोरोना महामारी के चलते रद्द करना पड़ा।
अब जबकि टीम लगभग 9 महीने बाद मैदान पर उतरी है रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं हैं साथ ही टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है।
ये महज एक संयोग हो सकता है, लेकिन इस बात से मना भी नहीं किया जा सकता कि शर्माजी टीम के अहम सदस्य हैं। रोहित के बिना टीम को वो शुरुआत नहीं मिल पाती है जिसके लिए रोहित जाने जाते हैं, जिसके चलते टीम को बार बार रोहित की कमी महसूस होती है।
क्यों बाहर हैं रोहित
रोहित शर्मा को इंडिया के लिए खेले 9 महीने से भी ज्यादा वक़्त हो गया है। आइये पता करते हैं रोहित आखिर टीम से बाहर क्यों हैं।
दरअसल रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर हैं यह चोट उन्हें फरबरी में newzealand के खिलाफ T20 में फील्डिंग के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्हें newzealand दौरा को बीच में छोड़ना पड़ा था। फिर बीच में उन्हें IPL खेलते देखा गया था। लेकिन IPL में वे एक बार फिर चोटिल हो गए, हलांकि रोहित शर्मा IPL में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए क्वालीफायर तथा फाइनल जरूर खेले थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरा के लिए उन्हें पूरी तरह से फिट नहीं पाया गया था।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।