आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्राहिमाम कर रहा है तब बलहा गांव पूरे हर्सोल्लास के साथ दुर्गा पूजा के आनंद में डूबा हुआ है। पटना हाईकोर्ट से पूजा में राहत मिलने के बाद बिहार के हर गांव में दुर्गा पूजा की रौनक बढ़ गई है। एक तरफ जहां कलश स्थापन के दो दिन पूर्व तक सरकार के तालिबानी फरमान के कारण लोगो में आक्रोश के साथ साथ पूजा व्यवस्था को लेकर असमंजस था वहीं पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।
ज्ञात हो की बलहा में इस बार दुर्गा पूजा करते हुए 104 साल हो गए हैं। हर वर्ष की भांति बार भी धूम धाम से पूजाा करते हुए लोग भक्ति में लीन हैं। बलहा में निवास करने वाली माता को बल्हेश्वरी मा के नाम से जाना जाता है। श्री पप्पू झा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मा बल्हेश्वरी की मे पूजा अर्चना की शुरुआत 1917 ई में हुुई । 100 वर्षो से पूजा होने के कारण मान्यता के अनुसार यह सिद्ध पीठ हो गया है और मा बल्हेश्वरी भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है।
आपको बताते चले की बलहा बिहार के मधुबनी जिले में कराहिया पूर्वी पंचायत में पड़ता है। यहां का पूजा अपने इतिहास और वैदिकी पूजा को लेकर भी प्रचलित है।
हमारा हर पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
अगर आप भी लेखक बनना चाहते हैं और यहां लिखना चाहते हैं तो हमें अभी लिखे।।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।