कोरोना के चलते क्रिकेट काफी दिनों तक थम सा गया था, वहीं जब स्थिति कुछ हद तक समान्य हुआ है, तो अब क्रिकेट रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी हम बात करने वाले हैं इंग्लैंड टीम के भारत दौरा का,
जी हाँ भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लिश टीम का मेजबानी करेगा। इंग्लैंड जनवरी के खत्म होते होते भारत पहुंच जाएगी। कोरोना के सारे क्वारंटीन प्रोटोकॉल पूरा करने के बाद फरबरी से मैच शुरू हो जायेगा।
4 टेस्ट सहित होंगे कुल 12 मैच
सीरीज की शुरुआत 5 फरबरी को पहले टेस्ट से होगा। जिसके बाद 13 को दूसरा, 24 को तीसरा तथा 4 मार्च को चौथा एवं आखिरी टेस्ट खेला जायेगा। इसके बाद 5 T20 मैच भी खेला जाना है जो कि 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को खेला जाना प्रस्तावित है।
आखिरी में नंबर आएगा वनडे मैचों का, 3 वनडे मैच मार्च के महीने में क्रमशः 23, 26, और 28 को खेला जाना है।
पहली बार अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होगा मैच
इस दौरान पहली बार अहमदाबाद के नवनिर्मित एवं बहुचर्चित मोटेरा स्टेडियम में मैच होगा। इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेला जाना है वहीं सभी 5 T20 भी यहीं होना है।
पहली बार इंग्लैंड के साथ डे-नाईट टेस्ट खेलेगा भारत
सीरीज का तीसरा टेस्ट 2 बजे से खेला जायेगा जिसे कि मशहूर पिंक बॉल क्रिकेट भी कहा जाता है। यह पहला मौका होगा जब भारत की टीम इंग्लैंड के साथ डे-नाईट टेस्ट खेलेगी। इससे पहले भारत बंगलादेश के साथ 1 डे-नाईट टेस्ट खेल चूका है वहीं 1 डे-नाईट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ भी प्रस्तावित है।
मैच के दौरान दिख सकते हैं दर्शक
हलांकि इस बात की उम्मीद बहुत कम ही है कि मैच में दर्शक होंगे। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि सब कुछ सही रहा तो स्टेडियम को एक बार फिर से दर्शक के लिए खोला जा सकता है। वैसे हमें इस बात के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा जब तक कि इस पर कोई आधिकारिक बयान न आ जाये।
Nawal jha
Aryawartnews
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।