ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Sunday, November 08, 2020

अयोध्या में भव्य डिजिटल दीपावली की तैयारी।

दीपावली को यादगार बनाने के लिए अयोध्या में पहली बार होगा भव्य डिजिटल दीपावली की तैयारी।

500 वर्षों में पहली बार रामजन्मभूमि पर दिवाली के अवसर पर इस बार UP की योगी सरकार भव्य डिजिटल दीपावली मनाने की तैयारी कर रही है। दीपावली को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार तैयारी में जुट गई है। दिवाली के मौके पर अयोध्या में पहली बार डिजिटल आतिशबाजी होगी। वहीं अयोध्या में भक्तों के दीप जलाने का भी इंतजाम किया जाएगा। इस बार लेजर शो के जरिए सरयू तट पर आतिशबाजी होगी। वहीं योगी सरकार अयोध्या में पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव का आयोजन करेगी। वर्चुअल दीपोत्सव के लिए जल्द ही नई वेबसाइट लांच होगी। ये वर्चुअल दीपोत्सव रियल जैसा ही अनुभव देगा। वहीं दीप जलाने के बाद धन्यवाद पत्र मिलेगा। यह अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव बिल्कुल वास्तविक जैसा लगेगा।



पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होंगी। जिसके समक्ष वर्चुअल दीप प्रज्वलन होगा। यहां सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील और किसी अन्य धातु के दीप स्टैंड का चयन कर सकें। घी, सरसों और तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा।वहीं श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष के वर्चुअल हाथ और महिला होने पर महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा। 13 नवम्बर को प्रस्तावित मुख्य समारोह से पूर्व यह वेबसाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव में वर्चुअली सहभागिता कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियों का अवलोकन करेंगे। साथ ही श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूप की आरती कर श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे। मुख्यमंत्री जन्मभूमि परिसर में रामलला की आरती भी उतारेंगे।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent