ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Wednesday, July 08, 2020

इस रक्षा बंधन को बनाए स्पेशल ग़ज़ब के rakhi के साथ

तो भाई बहन का सबसे ख़ास पर्व रक्षाबंधन जिसे हम rakhi  भी कहते हैं वो अगले महीने 3 तारीख को आने वाला है। बचपन की वो सारी बदमाशियां लड़ाई झगड़े के बाद भी साथ साथ रहने वाले भाई बहन के लिए रक्षाबंधन का दिन कुछ अलग ही मायने रखता है।  
इस बार corona के कारण बहुत सारे भाई बहन नहीं मिल पाएंगे तो इस बार अच्छी अच्छी राखी अपने भैया को भेजिए ऑनलाइन। चिंता मत कीजिए हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे अच्छी ऑनलाइन राखी के बारे में।

5. 

अलग अलग कलाकृतियों से बना ये राखी आपका मन मोह लेगा। इस राखी से सेट में 5 राखियां है और साथ में आपको एक पैकेट रोली और चावल के दाने भी मिलेंगे जिसे आप अपने भैया के सर पर लगा कर उनकी स्मार्टनेस बढ़ा सकते हो।

4. 

उर्वी कलेक्शन इस बार भी आपके लिए लाया है भैया भाभी कलेक्शन जो आपके भैया और भाभी के हाथो में चार चांद लगा देगा। इसमें भैया के लिए एक जोर लंबा पैर वाला राखी है वहीं भाबी के लिए  चुरा वाला खूबसूरत राखी तो देर मत लगाइए और ऊपर ले लिंक पे क्लिक कर के अपने भैया भाभी के लिए जल्दी से राखी ऑर्डर कीजिए।
3. 


 बहुत ही हल्की छोटी राखी। जिसे आपके भाई रक्षा बंधन खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक पहन सकते हैं। साथ में कुमकुम और विशेष तरह के चावल के दाने भी। तो जल्दी से लिंक पर क्लिक कीजिए और खरीद लीजिए ये स्पेशल राखी।

2.


कुंदन जी हा कुंदन वहीं कुंदन जिसमे अक्षय कुमार काम करते थे। वो कुंदन इस बार आपके लिए स्पेशल सुक्खी राखी ले कर आया है जिसे देखकर आपका मन डोल उठेगा और आप भी बोलेंगे कि की हा यही राखी मुझे चाहिए। इस राखी में रोली और चावल के साथ साथ आपको मिलेगा ग्रीटिंग कार्ड जिसे आप अपने भैया को इंप्रेस कर सकते हैं और बदले के अच्छे अच्छे गिफ्ट डिमांड कर सकती हैं।

1. 

इस डोरा राखी ने तो मानिए amazon पर धमाल मचा रखा है अभी तक की bestseller ये राखी  टोंकवाली और अलग अलग रंगों वाली है। 10 राखी, 1 पैकेट रोली चावल और एक गिफ्ट कार्ड। और क्या चाहिए एक बहन को अपने भाई के लिए तो जल्दी से ऊपर वाले लिंक पे क्लिक करे और अपने भाई को अच्छी राखी बांध कर उन्हें इंप्रेस करे और अच्छे अच्छे गिफ्ट लेने के लिए तैयार हो जाए।
 


No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent