अब छात्रों के लिए विशेष :- ज्ञान समाचार
आज का करेंट अफेयर
- स्वास्थय मे सुधार लाने के लिए WHO ने IOC(अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ) के साथ समझौता किया है।
- इस समझौते के माध्यम से खेलो और शारीरिक गतिविधियो के माध्यम से स्वास्थय को बढावा देना है , साथ ही COVID-19 के खिलाफ लडाई लड़ने के लिए एक टीम भी बनाई गी है। इससे स्वास्थय मंत्रालय और खेल मंत्रालय के बीच सहयोग को मजबूती मिलेगा ।
-COVID-19 टीका विकसित करने के लिए WHO ने human challenge विधि को अपनाया है ।
-इस परीक्षण मे वालेंटियर को COVID-19 वायरस के साथ संक्रमित किया जाता है यह टीका विकाश की प्रक्रिया को गति देने के लिए किया जाता है।
COVID -19 से बचाव के लिए मणिपुर की पहल को दुनिया की TOP-10 पहल मे स्थान-
- मणिपुर की खुडोल पहल को कोविड -19 से निपटने के लिए शीर्ष दस वैश्विक पहलो मे सूचीबद्ध किया गया है।
- इस पहल को यूनाईटेड नेशन सेक्रेटी जनरल ओन यूथ द्वारा सूचीबद्ध किया गया है।
- खूडोल पहल को इंफाल स्थित एनजीओ ''YA ALL "
द्वारा शुरु किया गया था।
- इस पहल के जरिए LGBTQ समुदाय HIV से प्रभावित लोग , दैनिक मजदूरी कमाने वाले बच्चो और किशोरो के भोजन , स्वास्थय औय स्वच्छता आवश्यकताओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है।
"YA ALL " इंफाल आधारित NGO है जिसे 2017 से चलाया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment
कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।