ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Wednesday, May 27, 2020

करेंट अफेयर्स:- covid 19

अब छात्रों के लिए विशेष :- ज्ञान समाचार

आज का करेंट अफेयर

- स्वास्थय मे सुधार लाने के लिए WHO ने IOC(अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ) के साथ समझौता किया है।
- इस समझौते के माध्यम से खेलो और शारीरिक गतिविधियो के माध्यम से स्वास्थय को बढावा देना है , साथ ही COVID-19 के खिलाफ लडाई लड़ने के लिए एक टीम भी बनाई गी है। इससे स्वास्थय मंत्रालय और खेल मंत्रालय के बीच सहयोग को मजबूती मिलेगा ।
-COVID-19 टीका विकसित करने के लिए WHO ने  human challenge विधि को अपनाया है ।
-इस  परीक्षण मे वालेंटियर को COVID-19  वायरस के साथ संक्रमित किया जाता है यह  टीका विकाश की प्रक्रिया को गति देने के लिए किया जाता है।
COVID -19 से बचाव के लिए मणिपुर की पहल को दुनिया की TOP-10  पहल मे स्थान-
- मणिपुर की खुडोल पहल को कोविड -19 से निपटने के लिए शीर्ष  दस वैश्विक पहलो मे सूचीबद्ध किया गया है।
- इस पहल को यूनाईटेड  नेशन सेक्रेटी जनरल ओन यूथ द्वारा सूचीबद्ध किया गया है।
- खूडोल पहल को इंफाल स्थित एनजीओ ''YA  ALL "
द्वारा शुरु किया गया था।
- इस पहल के जरिए LGBTQ  समुदाय HIV  से प्रभावित लोग , दैनिक मजदूरी कमाने वाले बच्चो और किशोरो के भोजन , स्वास्थय औय स्वच्छता आवश्यकताओं  की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है।
"YA  ALL "  इंफाल आधारित NGO है  जिसे  2017 से  चलाया  जा  रहा है ।

No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent