ARYAWART NEWS

Politics, culture, entertainment, study, business and much more with experienced and smart people

Tuesday, May 26, 2020

छात्र विरोधी हैं नीतीश कुमार - सुजीत पासवान



STET की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ बिहार व्यापी धरना के तहत एबीवीपी मधुबनी के द्वारा जिला संयोजक विष्णु विज्ञान झा के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के राजनगर, मधुबनी, झंझारपुर, बाबुबरही, अंधराठाढ़ी, मधेपुर, सरिसबपही, पंडौल, खजौली सहित कुल  27 स्थानों पर लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने धरना दिया सभी स्थान पर धरना को ऑनलाइन संबोधित करते हुए अभाविप के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य श्री सुजीत पासवान  ने कहा कि नीतीश कुमार ने सुसाशन की परिभाषा ही बदल दी है। बिना किसी जांच पड़ताल के परीक्षा रद्द करना नीतीश कुमार की छात्र विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। एबीवीपी इस मानसिकता के खिलाफ आर पार की लड़ाई तब तक जारी रखेगी जब तक यह निर्णय वापस नहीं ली जाय। 

श्री पासवान ने राज्य सरकार की छात्र विरोधी फैसले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा नीतीश कुमार प्रशासनिक अधिकारियों के मनमानी व निरंकुशता पर लगाम लगाए अन्यथा एबीवीपी उन्हें कुर्सी से उतारने के लिए सन् 74 की तरह पुनः छात्र आंदोलन को बाध्य होगी। 

विभाग संयोजक राकेश साहू ने कहा कि जब इतनी कड़ाई से परीक्षा संचालित किया गया और किसी प्रकार का कदाचार नहीं हुआ, परीक्षा कक्ष में जैमर लगवाया गया, छात्रों के जूते, चप्पल, बेल्ट, मोबाइल तक उतरवा लिए गया तो फिर परीक्षा रद्द करने की कैसी नौबत आन पड़ी। सरकार के द्वारा कोर्ट का अवमानना करते हुए परीक्षा रद्द करना एक कायरतापूर्ण कदम है। सरकार के मंत्री, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी को STET की मलाई खानी थी इसलिए सरकार ने अदालत का निर्णय आने से पूर्व हीं परीक्षा को रद्द कर अपना दामन साफ करने की नौटंकी की। 


जिला संयोजक विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि छात्र आंदोलन से ही उपजे बिहार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री जी  आज विक्रमशिला नालंदा व बिहार की धरती पर पिछले 15 वर्षों से ये कैसी शिक्षा दे रहे हैं जिस शिक्षा को पाकर छात्र आज भिक्षा मांगने को मजबूर हैं, एवं उच्च शिक्षा की तरह प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को भी महज औपचारिकता बनाने का षड्यंत्र है। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुशवाहा ने कहा
नीतीश कुमार के लिए सुशासन का अभिप्राय भ्रष्ट एवं निरंकुश अधिकारियों के गोद में खेलना है, जिसका एबीवीपी  आखिरी दम तक प्रतिकार करेगी। सत्ता सुख के लिए शिक्षा विरोधी और छात्र विरोधी निर्णय लेना सरकार को भारी पड़ेगा। यह कैसी बिहार में बहार है जिसमे की युवा बेरोजगार हैं।

विवि छात्र संघ उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने कहा
अभाविप सरकार के इस अमानवीय, निरंकुशता व हिटलरशाही निर्णय के विरोध में सद्बुद्धि यज्ञ करेगी। धरना कार्यक्रम में  मधुबनी के विभिन्न क्षेत्रों से अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित झा , राजन कुमार, मुकेश यादव , ऋषि कर्ण , मनीष कुमार, आशुतोष मिश्र, सूर्यदीप कुमार, प्रहलाद पांडेय,अजीत कुमार, संतोष पासवान, अविनाश कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

कोई भी परेशानी हो तो बताने कि कृपा करें। नमस्कार।।

Netaji Subhash Chandra Bose biography ।। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवनी   विश्व इतिहास में 23 जनवरी 1897 (23rd January 1897) का दिन स्वर्...

Featured

Recent